सुपौल। बिहार शिक्षा परियोजना, सुपौल के तत्वावधान में राघोपुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय परिसर में मंगलवार को दिव्यांगता प्रमाणीकरण सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं से ग्रस्त बच्चों की पहचान कर उन्हें प्रमाणपत्र एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना था।
शिविर में श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, मानसिक दिव्यांग और हड्डी संबंधी दिव्यांगता से पीड़ित बच्चों की जांच की गई। योग्य बच्चों के लिए यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
जिला मलेरिया पदाधिकारी एवं राघोपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीप नारायण राम ने बताया कि कुल 7 दिव्यांग बच्चों की जांच कर उनके यूडीआईडी कार्ड बनाए गए, जबकि 12 दृष्टिबाधित बच्चों को बेहतर जांच एवं उपचार के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर किया गया।
इस अवसर पर आशा मैनेजर शादाब अली, बिनोद राय, पीओई पुष्कर कुमार, बीआरपी राजीव कुमार, डॉ. बिनोद कुमार, अंकित कुमार त्रिवेदी, पंकज कुमार, सोनू सिंह, कन्हैया राय सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं