सुपौल। प्रतापगंज बीआरसी सभागार में मंगलवार को मासिक गुरूगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के प्राथमिक, मध्य, मदरसा एवं माध्यमिक स्कूलों के सभी एचएम ने भाग लिया। यह बैठक बीपीआरओ शिल्पा कुमारी को प्रभारी बीईओ का दायित्व मिलने के बाद उनकी पहली गुरूगोष्ठी थी।
बैठक के दौरान प्रभारी बीईओ शिल्पा कुमारी ने गुरूगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, शिक्षकों को विभागीय निर्देशों की जानकारी देना और विद्यालय संचालन को सुचारू बनाना इसका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि यूडाईस प्रोफाइल में स्कूल फेसिलिटी, टीचर्स प्रोफाइल और स्टूडेंट्स प्रोफाइल को अपडेट करना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर 11 स्कूलों की स्कूल फेसिलिटी और 24 स्कूलों के टीचर्स प्रोफाइल अपडेट नहीं हैं। इस पर उन्होंने सख्त लहजे में 24 घंटे के भीतर सभी अपडेट कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी एचएम को तकनीकी समस्या आती है तो वे बीआरसी कार्यालय से संपर्क करें।
ई-शिक्षा कोष से संबंधित निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हो गया है उन्हें हटाकर नए पदस्थापित शिक्षकों को तत्काल जोड़ा जाए और ई-शिक्षा कोष के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। वहीं जिनकी उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है, उनकी सूची बीआरसी को देकर डीईओ कार्यालय से समाधान कराया जाएगा।
उन्होंने सभी एचएम को स्कूलों में निपुण पोस्टर लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन स्कूलों में पोस्टर नहीं पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उसकी सूचना तत्काल बीआरसी को देने को कहा गया।
बैठक में उपस्थित एमडीएम प्रभारी सुषमा ने चेतना सत्र और मध्यान्ह भोजन के समय निर्धारण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय और मीनू के अनुसार ही बच्चों को एमडीएम दिया जाए और बरसात के मौसम में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए।
कोई टिप्पणी नहीं