सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के ढ़ोली पंचायत के वार्ड 6 में सोमवार को नवनिर्मित सामुदायिक विकास भवन और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 126 का उद्घाटन विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर मुखिया सरस्वती देवी, बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, मुखिया राजेंद्र साह, सुखदेव पंडित समेत पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि सामुदायिक विकास भवन बनने से अब सरकारी कार्यों में ग्रामीणों को सहूलियत होगी। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होने से आसपास के बच्चों को पठन-पाठन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्कूली पूर्व शिक्षा के तहत 6 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई आंगनबाड़ी केंद्र में होती है।
विधायक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव के हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र और सरकारी विद्यालयों का निर्माण प्राथमिकता पर हो रहा है। जहां भूमि और भवन नहीं हैं, वहां सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराई जा रही है ताकि बच्चों को गांव में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
जेई आशिष वर्मा ने जानकारी दी कि ढ़ोली पंचायत के गौरीपट्टी गांव के वार्ड 6 में 15 लाख की लागत से सामुदायिक विकास भवन और 11 लाख 58 हजार की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया गया है। पंचायत मुखिया सरस्वती देवी ने बताया कि दोनों भवनों का निर्माण 15वीं वित्त योजना के तहत पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर मो. कलीमुद्दीन, प्रवीण कुमार सिंह, विकास मित्र महेंद्र सरदार, रंजीत कुमार, विजय ठाकुर, सुशीला देवी, निर्मला देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं