सुपौल। जमुई जिले के महावीर वाटिका में 14 दिसंबर 2025 को बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के तत्वावधान में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप 2025 में सुपौल जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में सुपौल से आदित्य राज, युवराज कुमार, हर्ष आनंद, अर्पिता आनंद, रूबी कुमारी, दीक्षा कुमारी, आयुषि कुमारी, खुशी कुमारी और निशा कुमारी ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान सुपौल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पाँच पदक अपने नाम किए, जिनमें तीन स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक शामिल हैं। इस उपलब्धि से सुपौल जिले में खेल प्रेमियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर स्थानीय खेल संगठनों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट द्वारा राज्य स्तर पर कार्यभार सौंपते हुए राज कुमार को जिला इंचार्ज के रूप में नियुक्त किया गया। उन्हें यह जिम्मेदारी बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के अध्यक्ष सूरज वर्मा द्वारा प्रदान की गई। वहीं, निशा रॉय को बिहार टीम मेंबर के रूप में सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं