सुपौल। जिले में 09 दिसंबर 2025 को वीर लोरिक महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरीय पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिससे समारोह का माहौल और अधिक गरिमामय हो उठा।
उद्घाटन कार्यक्रम में पिपरा विधानसभा के विधायक रामविलास कामत, त्रिवेणीगंज की विधायक सोनम सरदार, बिहार विधान परिषद के सदस्य अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक आर.एस. शरथ, उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसके अलावा विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा) विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल तथा अनेक अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
उद्घाटन समारोह के बाद जिलाधिकारी सावन कुमार ने वीर लोरिक धाम परिसर एवं विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
वीरता, लोकपरंपरा और सांस्कृतिक गौरव को समर्पित इस महोत्सव में मंगलवार से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकगायन और पारंपरिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई। क्षेत्रीय कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं