सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की समीक्षात्मक बैठक लहटन चौधरी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता/कनीय अभियंता (भवन प्रमंडल/LAEO), प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित संबंधित तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
बैठक में कार्य एजेंसी भवन प्रमंडल सुपौल द्वारा जिले में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अधिकांश निर्माण कार्य संतोषप्रद पाए गए। हालांकि, शेष 06 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में और तेज़ी लाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सुपौल को दिया गया।
वहीं LAEO, सुपौल द्वारा की गई समीक्षा में यह पाया गया कि कुछ एजेंसियों द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन एजेंसियों का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा नहीं हुआ है, उनकी विस्तृत सूचना उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ हैं, ऐसे में निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किए जाएं।


कोई टिप्पणी नहीं