- लगातार चोरी से विद्यालय प्रबंधन में दहशत, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय भट्टावारी में गुरुवार की रात एक बार फिर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय के कार्यालय कक्ष सहित कई कमरों की कुंडी तोड़कर करीब 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। घटना विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है, जिसमें तीन नकाबपोश चोर वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान होकर 15 दिन पूर्व ही विकास मद से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। कैमरा का लाइव फ़ीड उनके मोबाइल से भी जुड़ा है। गुरुवार रात करीब 12 बजे एचएम ने मोबाइल पर तीन चोरों को विद्यालय परिसर में घूमते देखा और तुरंत डायल 112 पर फोन कर सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुँची।
बताया गया कि चोरी करने से पहले तीनों चोर चौक स्थित प्रकाश झा के जेनरल स्टोर पर पहुँचे थे। खरखराहट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जाग गए और चौक पर इकट्ठा होने लगे। इसके बाद चोर विद्यालय में चोरी करने जा पहुँचे।
इस दौरान बस्ती के लोगों ने भी थाना के मोबाइल नंबर पर घटना की सूचना दी, लेकिन थाना से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में जिला कंट्रोल रूम से संपर्क करने पर रात करीब 3 बजे पुलिस विद्यालय पहुँची।
चोर कार्यालय कक्ष से इन्वर्टर, बैटरी, वाई-फाई सिस्टम सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। वारदात के दौरान उन्होंने सीसी कैमरा के कनेक्शन व रिसिवर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 21 सितंबर 2025 को भी विद्यालय में बड़ी चोरी हुई थी, जिसमें चोर स्मार्ट क्लास के सभी उपकरण सहित करीब पाँच लाख की संपत्ति ले गए थे। उस मामले का अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने विद्यालय प्रबंधन और क्षेत्र के लोगों में रोष पैदा कर दिया है।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि सूचना मिलते ही वे स्वयं रात करीब दो बजे विद्यालय पहुँचे। सीसीटीवी फुटेज की जाँच की गई।उन्होंने कहा कि ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है।थानाध्यक्ष के अनुसार घटना को लेकर एचएम की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई व रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं