सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही और सरायगढ़ गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और पैथोलॉजी केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई की। डीएम और सिविल सर्जन के निर्देश पर चली इस छापेमारी में कई संस्थानों में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं।
प्रखंड स्तरीय टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल, शशि भूषण सिंह, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी (फार्मासिस्ट), एएनएम ज्योति कुमारी, राजेश कुमार पांडे, एसटीएस सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने कोसी जांच घर, ग्लोबल हॉस्पिटल, उज्जवल अल्ट्रासाउंड, लोक आस्था हॉस्पिटल और न्यू आस्था नर्सिंग होम समेत कुल 6 नर्सिंग होम व पैथोलॉजी लैब की जांच की।
जांच के दौरान अधिकांश संचालक आवश्यक वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। कई पैथोलॉजी सेंटर और नर्सिंग होम संचालक तो छापेमारी की भनक मिलते ही अपना केंद्र बंद कर ताला लगाकर फरार हो गए।
डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि जांच में कई गंभीर कमियां पाई गईं। कई केंद्र बिना अनुमोदन और मानक के विपरीत संचालित हो रहे थे। सभी संस्थानों को आवश्यक कागजात शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। कागजात जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि ग्लोबल हॉस्पिटल में मरीज भर्ती था, लेकिन डॉक्टर का कोई अता-पता नहीं था, जबकि नियम के अनुसार नर्सिंग होम में 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी पर आगे भी सघन छापेमारी जारी रहेगी और मानक पूरा नहीं करने वाले केंद्रों को सील किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं