सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत अंतर्गत सरस्वतीपुर वार्ड नंबर 01 में शनिवार की सुबह अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) डॉ. राकेश गुप्ता ने राहत सामग्री के रूप में कम्बल का वितरण किया। हाल ही में हुई आगजनी की घटना में प्रभावित हुए कुल 10 अग्नि पीड़ितों को यह सहायता प्रदान की गई।
कम्बल प्राप्त करने वालों में भुलती देवी, तीलियां देवी, अमला देवी, सुमन कुमारी, मसो ललिता देवी, शिव कुमार शर्मा, मसो उर्मिला देवी, मसो रेमनी देवी, मसो कौशल्या देवी और मसो रजिया देवी शामिल रहीं। कम्बल वितरण कार्यक्रम में जीवछपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी और वार्ड सदस्य अमिता कुमारी भी मौजूद थीं।
बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि बीते दिन वार्ड नंबर 1 में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही वे तत्परता से मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना और तत्काल राहत के तौर पर कम्बल उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि अन्य आवश्यक लाभ और सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन की त्वरित पहल की सराहना की और बीडीओ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं