सुपौल। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक मौलवी (इमाम) और एक महिला को पेड़ से बांधकर कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटते हुए देखा जा रहा है। हालांकि सुपौल टाइम्स इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता, लेकिन पड़ताल में यह घटना विशनपुर शिवराम पंचायत के नाथवाड़ी वार्ड-12 स्थित बशीर चौक की बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय मस्जिद के इमाम को रविवार को एक महिला के साथ कथित अवैध संबंध के शक में पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि महिला का पति विदेश में रहता है और ग्रामीणों को पहले से ही इमाम पर संदेह था। रविवार को कुछ ग्रामीणों ने इमाम को कथित तौर पर महिला के घर से संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद कथित रूप से महिला के परिजनों और कुछ स्थानीय युवकों ने दोनों को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की।
जानकारी के अनुसार, पिटाई का शिकार बने इमाम गोविंदपुर के रहने वाले बताए जाते हैं और घटनास्थल के पास स्थित एक मस्जिद में इमाम थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस अमानवीय घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को मिल गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की जा रही है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है और कानून अपने तरीके से अपना काम करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं