Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विकल्प–द सॉल्यूशन कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती एवं पराक्रम दिवस पर गरिमामय आयोजन


सुपौल। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर विकल्प–द सॉल्यूशन कार्यालय परिसर में एक गरिमामय सभा का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेताजी के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति तथा स्वाधीनता संग्राम में उनके ऐतिहासिक योगदान को स्मरण करना एवं युवा पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल ने की। सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके उपरांत वक्ताओं ने नेताजी के जीवन, आज़ाद हिंद फौज की स्थापना, उनके ओजस्वी नारे “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनके क्रांतिकारी योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, आत्मनिर्भरता, अनुशासन और देश सेवा के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि नेताजी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों को अपनाकर समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल, शशांक राज, ब्रह्मदेव लाल दास, विमलेश कुमार, श्याम प्रकाश, प्रमोद कुमार यादव, रघुवंश कुमार, चंदन कुमार, शुभम राज श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, सोहन कुमार, प्रमोद ठाकुर, श्रृष्टि शिप्रा, श्रीनिका राज सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलकर देश सेवा, राष्ट्रहित एवं समाज निर्माण में अपना योगदान दें और भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को साकार करें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

कोई टिप्पणी नहीं