सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में अग्निशामक विभाग की टीम द्वारा विद्यालय के बच्चों को आग से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र–छात्राओं को आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले आवश्यक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान अग्निक मणिकांत कुमार ने बताया कि अग्निशामक टीम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के बच्चों को आगजनी के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे आपात स्थिति में घबराने के बजाय सही कदम उठा सकें। उन्होंने बताया कि विद्यालय में मध्यान भोजन के लिए गैस सिलिंडर का उपयोग किया जाता है, ऐसे में आग से बचाव की जानकारी बच्चों और शिक्षकों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने गैस सिलिंडर से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचाव, गैस रिसाव की पहचान, आग लगने की स्थिति में प्राथमिक उपाय, शॉर्ट सर्किट के कारण होने वाली आग से बचाव एवं सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बच्चों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत शिक्षकों को सूचित करें और स्वयं जोखिम न उठाएं।
इस मौके पर अग्नि चालक प्रेम कुमार सिंह, अग्निक विनय कुमार कामत, अग्निक रमेश कुमार, शिक्षक प्रभारी प्रधान नौशाद, शिक्षक राजेश कुमार, संजय कुमार, पायल कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, आयुष रंजन सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने अग्निशामक टीम के प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता जताई।

कोई टिप्पणी नहीं