Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : शहीद राजकिशोर यादव की 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित


सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित राजकिशोर बस स्टैंड परिसर में शहीद राजकिशोर यादव की 34वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने किया।

सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने शहीद राजकिशोर यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखकर उनके बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में शहीद राजकिशोर यादव की धर्मपत्नी, राजद नेत्री प्रो. अनिता देवी एवं उनके पुत्र ई. सौरभ सोनू की उपस्थिति ने माहौल को भावुक बना दिया।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राजकिशोर यादव एक सच्चे समाजवादी नेता थे, जिन्होंने अपने पूरे जीवन दबे-कुचले, पिछड़े एवं शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। वे एक बेहतर और समतामूलक समाज के चिंतक होने के साथ-साथ गरीबों के सच्चे हमदर्द थे। वक्ताओं ने कहा कि भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, संघर्ष और आदर्श समाज के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शहीद राजकिशोर यादव की पत्नी एवं राजद नेत्री प्रो. अनिता देवी ने कहा कि 28 जनवरी 1992 को इसी राजकिशोर बस स्टैंड परिसर में राजनीतिक कारणों से उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है, लेकिन यह अत्यंत दुखद है कि आज तक उनके हत्यारों को सजा नहीं मिल सकी है। इस हत्या से न केवल उनका परिवार बेसहारा हुआ, बल्कि त्रिवेणीगंज के सर्वहारा वर्ग ने अपना सशक्त और जुझारू नेता खो दिया।

अन्य वक्ताओं ने शहीद राजकिशोर यादव को ईमानदार, दृढ़ इच्छाशक्ति वाला और जनहित के लिए हमेशा संघर्षरत व्यक्तित्व बताया। श्रद्धांजलि सभा में उप मुख्य पार्षद गीता देवी, डॉ. विश्वनाथ सरार्फ, जयनारायण यादव, सज्जन कुमार संत, जगदेव राम, डपरखा पैक्स अध्यक्ष अश्वनी कुमार उर्फ डब्लू यादव, योगेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार भारती, बोधी यादव, रामा सिंह, अखिलेश कुमार, पप्पू भगत, सुरेश कुमार, अभिषेक यादव, ई. राहुल कुमार, त्रिलोक कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार सियोटा, गुड्डू यादव, मिथिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, संजय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं