सुपौल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नगर इकाई वीरपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अभाविप नगर इकाई कार्यालय में नेताजी के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके संघर्षों तथा राष्ट्र निर्माण में दिए गए अद्वितीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने युवाओं से नेताजी के आदर्शों, साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रभक्ति की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने कहा कि नेताजी का निर्भीक नेतृत्व और देश के प्रति समर्पण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार वर्तमान समय में भी प्रासंगिक हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सागर सत्या, जिला संयोजक (खेलो भारत) राजीव डिसूजा, सौरव देव, आलोक कुमार सहित अभाविप के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संकल्प के साथ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं