Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय पिपरा में हर्षोल्लास के साथ मना वार्षिकोत्सव


सुपौल। डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय पिपरा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यालय में आवासित छात्राओं द्वारा संगीत, नृत्य एवं लघु नाटकों सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं की प्रस्तुतियों में सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिससे उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों के बीच सकारात्मक सोच का संदेश गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगन एवं निरंतर मेहनत से अध्ययन कर वे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभी से मजबूत नींव रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं जिस क्षेत्र में रुचि एवं प्रतिभा रखती हैं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को उन्हें उसी दिशा में आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए तथा अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना आवश्यक है।

वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कई नई योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस आवासीय विद्यालय परिसर में सरकार द्वारा अध्ययन हेतु सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही उन्होंने छात्राओं को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं