Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण किया

सुपौल । जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को सुपौल प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनसिंहपट्टी, हरदी पूरब एवं हरदी पश्चिम में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया ।

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने ग्राम पंचायत चैनसिंहपट्टी के महुआ गाँव में डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को सख्त निदेश दिया गया कि आगामी 30 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उक्त पंचायत में आँगनबाड़ी भवन एवं संचालित केन्द्र का भी निरीक्षण किये एवं संबंधितों को आवश्यक निदेश दिये । उक्त पंचायत में मनरेगा योजना अन्तर्गत क्रियान्वित विलेज चैनल के दो योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निदेश दिया गया कि अधूरे कार्य को अविलंब पूर्ण कराया जाए ताकि किसानों को ससमय लाभ मिल सके। उक्त योजना के पूर्ण होने के पश्चात लगभग 400 किसान लाभान्वित होंगे।

ग्राम पंचायत हरदी पूरब में एक विलेज चैनल योजना का निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निदेश दिया गया कि अविलंब कार्य को पूर्ण करायें। ग्राम पंचायत हरदी पश्चिम में मनरेगा योजना अन्तर्गत क्रियान्वित वृक्षारोपण, पी०सी०सी० सड़क एवं  विलेज चैनल योजनाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें  विलेज चैनल को अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया, ताकि इससे लाभान्वित होनेवाले लगभग 500 किसानों को ससमय योजना का लाभ मिल सके। साथ ही योजना स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड अधूरा लिखा हुआ पाया गया, जिसे कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड सुपौल को सुधार कराने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण स्थल पर उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कनीय अभियंता, मनरेगा एवं संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत रोजगार सेवक एवं मुखिया व अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं