Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व



सुपौल। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में मंगलवार की देर शाम लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बटालियन परिसर में उत्सवी माहौल देखने को मिला और बलकर्मियों ने परंपरागत तरीके से पर्व को मनाया।

कार्यक्रम में एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने सभी बलकर्मियों एवं संदीक्षा सदस्यों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोहड़ी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जो सह-अस्तित्व, सामूहिक उल्लास और आपसी सौहार्द की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि सूर्य के उत्तरायण होने का यह शुभ संकेत तथा नई फसलों का आगमन हमारे अन्नदाताओं के परिश्रम और समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन अवसर है।

इस अवसर पर मेडिकल कमांडेंट नरेश कुमार, उप कमांडेंट सौरभ कुमार सुमन, प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव सहित अन्य बलकर्मी एवं संदीक्षा सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर लोहड़ी पर्व की खुशियां साझा कीं और सांस्कृतिक परंपराओं को आत्मसात करने का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं