सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में जमीन मालिकों के लिए चल रहे फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का निरीक्षण भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सहायक समाहर्ता एवं सहायक दंडाधिकारी कशिश बक्शी ने किया। बीडीओ सह सीओ का प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने लौकहा, झिल्लाडुमरी, सरायगढ़ पंचायत सहित अन्य पंचायतों में पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड शिविर का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी बीडीओ ने पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर भी शिविर आयोजित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जो किसान या जमीन मालिक समय पर ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी कार्ड नहीं बनवाते हैं, उन्हें भविष्य में सरकारी योजनाओं एवं लाभों से वंचित रहना पड़ सकता है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार सुधांशु ने बताया कि प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में किसानों की ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाए गए हैं। यह कार्य 6 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के नाम पर जमीन की जमाबंदी चल रही है, उनके लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य है।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 8,200 जमाबंदीधारी जमीन मालिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, जिनमें से अब तक 3,500 लाभुकों का फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी कार्ड बन चुका है। इसके अलावा ऐसे किसान जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके लिए भी फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी कार्ड बनवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,600 रैयत जमाबंदीधारी जमीन मालिकों का फार्मर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष किसानों के लिए शिविर 21 जनवरी तक जारी रहेगा। इस अवसर पर बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार सुधांशु सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं