सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के बनैनिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 निवासी मो. शकील की 35 वर्षीय पत्नी रहमती बेगम की बुधवार रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. शकील वर्ष 2011 में बाढ़ से विस्थापित होकर बनैनिया पंचायत से सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव के समीप पूर्वी कोसी तटबंध के 37 किलोमीटर स्पर पर अपना घर बनाकर रह रहे थे। बुधवार की रात उनकी पत्नी रहमती बेगम की अचानक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम सुपौल द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है।भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि मृतका के पिता, लालगंज पंचायत निवासी मो. कासिम द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री रहमती बेगम शौच के लिए जा रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि उनके समधी एवं उनके परिवार की इसमें कोई भूमिका नहीं है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रहमती बेगम अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गई हैं। बच्चों में बड़ा पुत्र मो. सैफरूल्लाह (12 वर्ष), शमा परवीन (8 वर्ष), सबा परवीन (5 वर्ष) तथा सात माह का मो. जीशान शामिल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कोई टिप्पणी नहीं