सूचना के आधार पर एसएसबी द्वारा एक विशेष पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया। पेट्रोलिंग के दौरान सूचना आधारित स्थान पर पहुंचने पर देखा गया कि एक संदिग्ध व्यक्ति अपने सिर पर बोरी लादे छुपावदार रास्ते से भारत से नेपाल की ओर तेज गति से सीमा पार कर रहा है। सुरक्षा बलों द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन सीमा के निकट होने के कारण वह व्यक्ति बोरी को मौके पर फेंककर नेपाल की ओर फरार हो गया।
मौके पर फेंकी गई बोरी की तलाशी लेने पर नाइट्रीजीमापम टैबलेट 900 पीस, ट्राईपटिलिडिन हाइड्रोक्लोराइड एवं कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप 100 एमएल की कुल 160 बोतल बरामद की गई। इसके बाद आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए जब्त की गई नशीली दवाइयों को आगे की कार्रवाई के लिए वीरपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी के उप निरीक्षक (सामान्य) मोहनलाल वर्मा सहित अन्य जवानों की सक्रिय भूमिका

कोई टिप्पणी नहीं