सुपौल। सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखपुर स्थित बाबा तिल्हेश्वर स्थान महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के आलोक में चल रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर योजना के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। तिल्हेश्वर मंदिर के विकास कार्यों में मंदिर प्रांगण का समग्र विकास, पोखर के चारों ओर सीढ़ी एवं पाथवे का निर्माण, पोखर के चारों ओर चबूतरा निर्माण के साथ-साथ आधुनिक शौचालय का निर्माण कार्य भी शामिल है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित विभाग एवं संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य पूरी तन्मयता एवं समयबद्ध तरीके से संपादित किए जाएं। उन्होंने आगामी मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को ध्यान में रखते हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में बाबा तिल्हेश्वर स्थान न्यास समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी ने समिति को भी नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने तथा कार्यकारी एजेंसी एवं संवेदक को आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, तिल्हेश्वर स्थान न्यास समिति के सचिव बंशमणि सिंह सहित समिति के सभी सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं