Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विधायक से लोगों ने की सीओ की शिकायत, कहा म्यूटेशन में मांगी जाती है दस हजार की घूस

 लोगों से मुलाकात करते विधायक रामविलास कामत ।

किशनपुर (सुपौल)।  पिपरा विधायक रामविलास कामत शनिवार को विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्या से रूबरू हो रहे थे। इसी दौरान उन्होंने किशनपुर बाजार स्थित पूर्व मुखिया अरशद गोपी के आवास पर घंटों मौजूद रहकर आम लोगों की समस्या सुनी। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने विधायक से किशनपुर सीओ की शिकायत की। लोगों ने कहा कि किशनपुर सीओ बगैर पैसा का कोई भी कार्य नहीं करते है। यहाँ तक कि म्यूटेशन में भी दस हजार रुपये घूस की मांग की जाती है। यही हालात राजस्व कर्मचारी का भी है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने कहा कि आजकल जिस किसी को भी नौकरी मिल जाता है वह तुरंत शोषण करना शुरू कर देता हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि हर काम के लिए सीओ के द्वारा पैसे की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि इस बात को डीएम सहित विभागीय मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर स्थानिय पत्रकार लाल बहादुर यादव ने विधायक का ध्यान बेलही होते हुए थरबिटिया स्टेशन को जाने वाली जर्जर सड़क की तरफ आकृष्ट कराते हुए कहा कि उक्त सड़क जो एक दशक से गड्ढे में तब्दील हो चुका है। उस का जीर्णोद्धार करवाना बेहद ही आवश्यक है। विधायक श्री कामत ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए संवेदक प्रयासरत थे, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों के विरोध के कारण संवेदक ने कार्य स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात कर सड़क निर्माण की बात रखी जाएगी ताकि लोगों को आवागमन में सहुलियत हो सके।

इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, पूर्व मुखिया अरशद गोपी, दिनेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, ओम प्रकाश यादव, काली झा, अवधेश यादव, पप्पू जायसवाल, रमेश ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं