- प्रखंड प्रमुख बोलीं- कस्बाई ईलाके में होलमार्क ज्वैलरी शोरुम का खुलना हर्ष का विषय
![]() |
| उद्घाटन सत्र के मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख व अन्य। |
छातापुर (सुपौल) । मुख्यालय बाजार स्थित राजस्व कचहरी चौक के समीप शनिवार को शांति ज्वैलर्स का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने फीता काटकर किया। मौके पर होलमार्क ज्वैलरी शोरूम के प्रोपराइटर मुरलीगंज जिले के मधेपुरा निवासी रामकुमार सोनी सहित कई गणमान्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान श्री सोनी सहित अन्य के द्वारा प्रखंड प्रमुख का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने नए प्रतिष्ठान खोलने के लिए प्रोपराईटर श्री सोनी को शुभकामनायें देते कहा कि छातापुर जैसे कस्बाई इलाके में इस प्रकार का ज्वैलरी शोरूम का खुलना हर्ष का विषय है। कहा कि अब लोगों को होलमार्क जेवरात खरीदने में सुविधा होगी। मौके पर प्रोपराईटर श्री सोनी ने बताया कि ज्वैलरी शोरूम में सभी रेंज के जेवरात उपलब्ध रहेंगे और शुद्धता की पूरी गारंटी होगी। बताया कि जरूरतमंद ग्राहक उचित कीमत पर जेवरात की खरीदारी कर सकते हैं। मौके पर डॉ सरयुग दास, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, जदयू नेता फेक नारायण मंडल, विवेकानंद मेनन, अशोक जैन, जयप्रकाश यादव, गोपाल कुमार, मिंटु कुमार ठाकुर, बबलु कुमार, बिनोद स्वर्णकार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं