सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी भीमनगर के जवानों ने ड्यूटी के दौरान 10 अक्टूबर की शाम भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि स्पर संख्या 280 के निकट के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत तस्कर को पकड़ने के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन किया गया। सउनि रिंचिन तेसरिंग के नेतृत्व में अन्य 08 कार्मिको का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। निर्धारित जगह पर नाका ड्यूटी करते हुए दल को एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से भारत की तरफ आता दिखा। नाका दल को देखते ही उक्त व्यक्ति समान छोडकर नदी में कूदकर नेपाल प्रभाग की तरफ फरार हो गया। इसके उपरांत नाका दल ने इलाके की तलाशी ली तलाशी के क्रम में नाका दल को 03 गठरी बरामद हुई। जिसमे लगभग 92 किलो गांजा बरामद किया गया जिसे जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के बाद ओपी भीमनगर को सुपुर्द किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं