सुपौल। मरौना प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने ग्राम पंचायत कदमहा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास सर्वे में जोड़े गए नामों के सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सत्यापन कार्य में लगे कर्मियों को विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया तथा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने की सख्त हिदायत दी।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीडीओ रचना भारतीय ने कहा कि आमजन किसी भी बिचौलिये के झांसे में न आएं और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर किसी को भी रिश्वत न दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि योजना के नाम पर किसी व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत प्रखंड कार्यालय या संबंधित अधिकारियों को दें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करें, ताकि योजना का लाभ वास्तविक और जरूरतमंद लाभुकों तक पहुंच

कोई टिप्पणी नहीं