सुपौल। छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुरखूंटी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया की प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी का अंतरजिला स्थानांतरण हो गया। स्थानांतरण की सूचना मिलते ही विद्यालय में भावुक माहौल बन गया। छुट्टी का दिन होने के बावजूद रविवार को विद्यालय परिसर में शिक्षक, रसोइया, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक एकत्रित हो गए।
इस दौरान एचएम कंचन कुमारी को बुलाकर सभी ने सप्रेम भेंट देकर भावभीनी विदाई दी। उपस्थित लोगों की आंखें नम थीं और माहौल पूरी तरह से भावुक हो गया। प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने भावविभोर होते हुए कहा कि पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने उन्हें बेटी और बहू जैसा स्नेह व सम्मान दिया है, जिसे वह जीवन भर अपनी यादों में संजोकर रखेंगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में उन्होंने इस विद्यालय में योगदान दिया था। उस समय विद्यालय में वे एकमात्र शिक्षिका थीं और नाममात्र बच्चे ही विद्यालय आते थे। अकेले रहते हुए भी उन्होंने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया। पिछड़े इलाके में घर-घर जाकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया, जिसका सकारात्मक परिणाम यह रहा कि धीरे-धीरे नामांकन और उपस्थिति दोनों में निरंतर वृद्धि हुई तथा विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित हुआ।
नियमित वर्ग संचालन एवं सरकार की योजनाओं और दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन के कारण उन्हें अभिभावकों का भरपूर सहयोग और सम्मान मिला। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र राम ने बताया कि कंचन कुमारी ने 16 वर्षों तक विद्यालय में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का अक्षरशः पालन किया। उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी लोग भावुक हो उठे।

कोई टिप्पणी नहीं