सुपौल। छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित खेल मैदान में शनिवार को डीसीसी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सह भाजपा जिला महामंत्री केशव कुमार गुड्ड, वरिष्ठ नेता सुशील कर्ण, समाजसेवी दीपक बख्शी एवं व्यवसाई पन्ना धनराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य, दोनों टीमों के खिलाड़ी, गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं तथा स्वयं बल्लेवाजी कर मैच की शुरुआत करवाई। सात दिवसीय इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला हनुमाननगर एवं हरिहरपट्टी की टीमों के बीच खेला गया।
मैच से पूर्व राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया। टॉस जीतकर हनुमाननगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 17 ओवर के इस मुकाबले में हनुमाननगर की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मो. मिकाइल ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिहरपट्टी की टीम के ओपनर सुरज एवं राहुल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 123 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बाद विकेट गिरने के बावजूद हरिहरपट्टी की टीम ने अंततः दो विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की ओर से राहुल ने शानदार 110 रन की शतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच रविवार को कैनजारा एवं फुलकाहा के बीच खेला जाएगा। मैच में अंपायर की भूमिका रजनीकांत रवि एवं अभिमन्यु मिश्रा ने निभाई, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी आयुष एवं सत्येंद्र कुमार के पास रही। वहीं शुभम एवं राघव ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
सात दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र में खेल प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है। मौके पर मुरली मेहता, बालेश्वर हजारी, लोजपा नेता कुंदन पासवान, अशोक पासवान, रूपेश कुमार, मंगरू भारती, कुंदन चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन समिति के सदस्य रौशन, सुमित, छोटू, आयुष, पीयूष, शुभम, चंदन, पवन, सत्येंद्र, जॉनी, राजकिशोर, सचिन, अमरजीत सहित छातापुर व डहरिया के युवा टूर्नामेंट को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं