Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : विकासात्‍मक कार्यों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, शिविर आयोजित कर दिया जा रहा योजनाओं का लाभ

 


सुपौल। पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा किया गया। विकास के योजनाओं से अभीतक वंचित आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु दिनापट्टी के पंचायत सरकार भवन में विकासात्मक शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा शिविर का भी निरीक्षण किया गया एवं वहां सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों को शिविर के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वहां उपस्थित लोगों से बातचीत की गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह शिविर दिनांक 12 व 13 एवं 15 व 16 जनवरी तक आयोजित किया गया है। 

एसडीएम ने सभी लोगों से अपील किया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाए। इस संदर्भ में सभी विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि लोगों के जन समस्याओं को सुनते हुए उनसे आवेदन प्राप्त कर रजिस्टर में सूचीबद्ध करते हुए समस्याओं के निदान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि प्राप्त शिकायत, सुझावों एवं समस्याओं के संबंध में शीघ्र उचित कदम उठाते हुए इसका निष्पादन सुनिश्चित करें एवं इसका दैनिक प्रतिवेदन भी भेजना सुनिश्चित करें।

 शिविर के निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मेडिकल कॉलेज के आसपास हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा दिनापट्टी मध्य विद्यालय में विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी लोगों को निर्देश दिया गया की कार्य की गति को बढ़ाएं ताकि ससमय सभी कार्यों का निष्पादन किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे किये जा रहे कार्यों के गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र पंडित, अंचलाधिकारी उमा कुमारी, स्थानीय मुखिया, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं