Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : दिनदहाड़े लूट की वारदात, व्यापारी घायल, एक बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार


सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत अंतर्गत जयनगरा गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यापारी से लगभग 40 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने व्यापारी को बंदूक के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालांकि पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को हथियार सहित पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रतापगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।

पीड़ित व्यापारी की पहचान सुरजापुर पंचायत के परसा बिरबल गांव निवासी मो. दिलशेर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उनसे दो अलग-अलग स्थानों पर लूट का प्रयास किया। पहले इटवा गांव के समीप बुलेट बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर पैसा छीनने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने पर ग्रामीणों के जुटने से अपराधी एक सामान लेकर भाग गए।

इसके बाद जब वे अपने गांव परसा बिरबल की ओर आ रहे थे, तभी जयनगरा गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे उन्हीं तीनों बदमाशों ने उन्हें फिर घेर लिया। हथियार के बल पर जेब में रखे पैसे छीनने के दौरान हाथापाई हुई, इसी क्रम में एक बदमाश ने बंदूक के बट से उनके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े, तो दो अपराधी करीब 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए, जबकि एक को ग्रामीणों ने हथियार सहित पकड़ लिया।

पकड़े गए अपराधी की पहचान बसंत कुमार (उम्र 26 वर्ष), पिता श्यामसुंदर मुखिया, निवासी कठखोलबा वार्ड संख्या-1, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के रूप में की गई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लूटकांड में एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पीड़ित व्यापारी से आवेदन प्राप्त होते ही आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं