Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कुसहा त्रासदी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बेहतर कोसी बनाने का किया था वादा, लेकिन नही पूरा किया अपना वादा : नीरज बबलू

भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने बैठक आयोजित कर सुनी लोगो की समस्या


सुपौल। 
कोसी अतिथिशाला वीरपुर में भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई पंचायतों के लोग पहुंचकर अपनी समस्याओ को सुनाया। जिसका निदान भी विधायक श्री सिंह के द्वारा तत्काल कर दिया गया। बैठक के दौरान ही जन समस्याओं को लेकर 15 अक्टूबर से जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। जन आंदोलन की जानकारी देते हुए विधायक श्री बबलू ने बताया कि बैठक में स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर पहली पूजा से जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो समस्याओं के दूर होने तक अनवरत जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या बालू की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुसहा त्रासदी के बाद पहले से बेहतर कोसी बनाने का वादा किया था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कोसी बेहतर तो नही बनी किसानों के खेतों से बालू नही निकाली जा सका। किसानों को अपने ही खेत से अपने जरूरत के लिए बालू निकालने की इजाजत नही है। उनके ट्रेक्टर जब्त किए जा रहे है। किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे है। यहाँ दलाल और बिचौलिए अधिक सक्रिय हैं। बिजली विभाग ने आज प्रीपेड मीटर लगाया दिया है, जो अनाप शनाप पैसे काट रही है। बिना किसी सूचना के रात के 12 बजे बिजली काट दी जाती है। उन्होंने कहा कि विभाग या तो यह मीटर हटाये या फिर उनको अलर्ट रिचार्ज खत्म होने से पूर्व किया जाय। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पशु चोरी का मामला तेजी से बढ़ रहा है। कोई दिन ऐसा नही है ज़ब किसी न किसी जगह पशु चोरी नही हो रही है और प्रशासन इस चोरी को रोकने में विफल रही है। इस चोरी से पशुपालक परेशान है। 

अस्पताल, ब्लॉक, अंचल, हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है। विकास का कोई काम नही हो रहा हैं। हर जगह दलालो एवं बिचोलियों का बोलबाला है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में नशे का चलन और कारोबार दोनों ही बढा है। इस नशे की लत में अधिकांश युवा पड़ गए हैं। प्रशासन इस नशे के कारोबार को रोकने में विफल है। कहा कि इसलिए हमने आंदोलन की शुरुआत विजयादशमी के पहली पूजा से की है। पहली पूजा को वीरपुर गोल चौक से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी और बसन्तपुर प्रखंड परिसर में पहुचकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. दूसरे दिन आंदोलन छातापुर प्रखंड में आयोजित होंगे} पूरे जिले में यह आंदोलन होगा। आगे कमिश्नरी एवं इसके बाद भी जन समस्याओं का निपटारा नही होने पर पूरे सूबे में अनवरत यह आंदोलन जारी रहेगा।



कोई टिप्पणी नहीं