Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : निर्माणाधीन लोहिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मार्च 2027 तक होगा तैयार



सुपौल। जिला के पिपरा प्रखंड में निर्माणाधीन लोहिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का कार्य तेजी से प्रगति पर है। 27.40 एकड़ भूमि में बन रहे इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण मार्च 2027 तक पूर्ण होने की उम्मीद है। इसके चालू हो जाने के बाद यहां प्रतिवर्ष 150 एमबीबीएस छात्रों की नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मेडिकल कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों के आवासन के लिए 830 बेड का अत्याधुनिक हॉस्टल भी तैयार किया जा रहा है। वहीं मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए 630 बेड का अस्पताल निर्माणाधीन है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार कॉलेज, हॉस्टल एवं अस्पताल से संबंधित निर्माण कार्य लगभग 65 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।

गौरतलब है कि इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का विधिवत शिलान्यास दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा किया गया था। इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य वेस्कन कंपनी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है।

कंपनी के इंजीनियर अनुराग कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोहिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण लगभग 605 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिसर की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा मेडिकल कॉलेज के विभिन्न ब्लॉकों का कार्य भी तेजी से जारी है।

इस परियोजना की एक विशेष बात यह है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 27.40 एकड़ भूमि दान में दी गई है। ग्रामीणों का मानना है कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र का समग्र विकास होगा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं