Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्ण आयोजन पर दिया जोर



सुपौल। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को निर्मली थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय राणा एवं थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने की।

बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक, पूजा समिति के सदस्य, साउंड ऑपरेटर, गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान सरस्वती पूजा के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से डीजे के पूर्ण प्रतिबंध, ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण, निर्धारित समय सीमा के भीतर पूजा-अर्चना एवं प्रतिमा विसर्जन, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था तथा आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने पर विशेष जोर दिया। प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय राणा ने कहा कि सरस्वती पूजा ज्ञान, संस्कृति और अनुशासन का पर्व है, जिसे शांति और मर्यादा के साथ मनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने पूजा समितियों से प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की।

वहीं थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने और सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री को साझा न करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अपने-अपने सुझाव भी रखे।

मौके पर शत्रुघन प्रसाद साह, मनोज राम, नारायण दास, अरविंद कुमार उर्फ गुड्डू, देवेंद्र यादव, पवन झा, संदीप कुमार, विपिन कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। अंत में प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और सरस्वती पूजा को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं