सुपौल। नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुरा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक चार पहिया वाहन से 324 लीटर नेपाली दिलवाले सौंफी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान करजाईन थाना क्षेत्र के सीतापुर निवासी बबलू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके से शराब से लदे चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया है। मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उक्त कार्रवाई में रतनपुरा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार, पुअनि सुमित कुमार सिंह, डीआईयू सुपौल की टीम तथा अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं