सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 04 में 4।99 लाख की लागत से वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के चाहरदिवारी के निर्माण कार्य का बुधवार को पंचायत के मुखिया बबलू यादव ने ईंट डालकर आधारशीला रखी। मुखिया श्री यादव ने बताया कि वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के रख रखाव के लिए इसकी चाहरदिवारी जरुरी थी। इसके लिए मनरेगा कार्यालय क़ो पूर्व में ही पत्राचार किया गया था। जेई राम कुमार साह ने बताया कि भीमनगर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के चाहरदिवारी का निर्माण कार्य चार लाख 99 हजार रूपये की लागत से दो माह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा। मौके पर उप मुखिया रामपुकार पासवान, समाजसेवी इंद्र नारायण शर्मा, मनरेगा जेई राम कुमार साह, पीटीए धर्मप्रकाश मल्लिक, मो सलाम, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, नारायण राम, प्रभु तिवारी आदि मौजूद थे।
बसंतपुर : 04 लाख 99 हजार की लागत ने बनने वाली चाहरदीवारी निर्माण कार्य का मुखिया ने रखी आधारशिला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं