सुपौल। जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) एवं जिला स्तरीय कार्यपालक समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना तथा सामान्य कृषि यंत्रों के लिए किसानों के ऑनलाइन आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से परमिट निर्गत किया गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र सुपौल के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, अग्रणी बैंक प्रबंधक, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, सुपौल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम सावन कुमार ने निर्देश दिया कि लॉटरी के माध्यम से निर्गत सभी परमिटों को 24 घंटे के अंदर संबंधित किसानों को हस्तगत करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि लाभार्थी बिना विलंब योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता अपनाने व समय पर लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि कृषि मशीनीकरण से किसानों की लागत कम होती है और उत्पादकता बढ़ती है, इसलिए योजनाओं का लाभ तीव्र गति से और बिना किसी बाधा के किसानों तक पहुँचना आवश्यक है। बैठक में जिले में कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने तथा किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों से सशक्त बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं