सुपौल। वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर उप प्रमुख बीबी आयशा ने प्रमुख तरुण राम एवं एसडीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान प्रमुख के वेश्म में पंचायत समिति सदस्य राजेश पुनसिया, परवेज अहमद, हारून अंसारी, बौआ लाल मण्डल, जयप्रकाश गोठिया, समिति के प्रतिनिधि देवनारायण पासवान, रमेश मेहता, पवन कुमार मेहता आदि लोग मौजूद रहे। इस्तीफा पत्र मिलने के बाद प्रमुख तरुण कुमार राम ने बताया कि उप प्रमुख बीबी आयशा के इस्तीफा पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए बसंतपुर बीडीओ क़ो भेजा जा रहा है। उप प्रमुख ने बताया कि कुछ पंसस द्वारा जानकारी मिली कि उनके ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लगाया जा रहा है। इसलिए उन्होंने सोचा कि उनपर कोई अविश्वास प्रस्ताव लगाएगा। इससे पहले ही मैं अपना इस्तीफा सौंप देता हूं। कहा कि वह समाज की सेवा करते रहेंगे।
वीरपुर : बसंतपुर प्रखंड की उप प्रमुख बीबी आयशा ने अपने पद से दिया इस्तिफा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं