![]() |
| सीएचसी में जखमी महिला |
सुपौल। एस एच-91 पर रजवाड़ा पुल के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर एक 35 वर्षीया महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि 20 वर्षीय बाइक चालक को भी मामूली चोटें आई है।
बताया जा रहा है कि महिला बीवी समीना सड़क किनारे से चली आ रही थी इसी दौरान गांव के ही मो यूनूस के पुत्र बाइक सवार मो नाजिम ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवक भी सड़क पर गिर गया। जबकि महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी महिला को सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है। महिला व बाइक चालक एक ही गांव के निवासी बताए जाते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं