सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में गुरुवार को गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन परिसर में केंद्र सरकार की रेलवे नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सुपौल जिले के साथ हो रही रेल सुविधाओं की उपेक्षा का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया।
लक्ष्मण कुमार झा ने अपने संबोधन में मांग की कि वैशाली एक्सप्रेस और जोगबनी एक्सप्रेस का स्टॉपेज गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से दिया जाए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्थानीय यात्रियों की इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके अलावा उन्होंने स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर भी आवाज बुलंद की। रखी गई प्रमुख सात सूत्री मांग में गढ़ बरूआरी स्टेशन पर ओवरब्रिज का निर्माण, प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पीने के पानी, शौचालय, यात्री शेड और बैठने की व्यवस्था, एकमा हाल्ट का ऊंचीकरण, हाट से उत्तर लचका बस्ती तक दोनों ओर ब्रैकेटिंग से घेराबंकरे गसपौल—झखराही रेलखंड पर ओवरब्रिज निर्माण, स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की व्यवस्था, एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज शामिल है।
लक्ष्मण कुमार झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द रेल मंत्री व संबंधित अधिकारी इन मांगों पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो युवा कांग्रेस आंदोलन को तेज करते हुए रेल चक्का जाम करेगी।
विरोध कार्यक्रम में मनोज कुमार, मुनी लाल, राजू गुप्ता, आंसू झा, अमरेश कुमार, गांधी कुमार, पन्ना सिंह, सरफुद्दीन सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं