सुपौल। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन में अध्यक्ष हृदय नारायण मल्लाह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु नवगठित जिला स्तरीय संघीय पदाधिकारी के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया। आगामी 20 जनवरी को राज्य संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली एवं बिना परीक्षा लिये राज्य कर्मी का दर्जा शिक्षकों को मिले, जैसे मांग को लेकर गर्दनीबाग पटना में मुंह पर काली पट्टी बांध कर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया जायेगा। जिसकी सफलता को लेकर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर संघर्ष को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 23 जनवरी को अध्यक्ष के नेतृत्व में 05 सदस्यीय कमेटी जिला के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करा कर निदान के लिये आवश्यक कदम उठाया जायेगा। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश्वर कुमार महतो, सिंकदर यादव, प्रभाष कुमार प्रभात, बिहारी मंडल, जहान मियां, संजय कुमार झा, अरविंद, अनिरूद्ध मेहता, रामकृष्ण ठाकुर, रंधीर सिंह, राजेश कुमार, राम नरेश यादव, सुशील कुमार सुमन, अमरेंद्र कुमार तिवारी, विभाष चंद्र सिंह, राजेश कुमार, बलराम मंडल, ब्रज भूषण मंडल आदि मौजूद थे।
शिक्षक संघ की बैठक में 20 जनवरी को पटना में आयोजित भूख हड़ताल की सफलता पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं