Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नगर परिषद के सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित, मुख्य पार्षद ने कहा-इन्हीं सफाई कर्मियों के बदौलत मिली सुपौल को गार्बेज फ्री सिटी में नंबर वन की उपाधि

सुपौल। नगर परिषद के द्वारा रविवार को सफाई कार्य से जुड़े सभी कर्मियों को कंबल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नप के मुख्य राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि सुपौल को गार्बेज फ्री सिटी में नंबर वन की उपाधि इन्हीं सफाई कर्मियों की बदौलत मिली है। कहा कि आशा है कि आगे भी यह कर्मी अपने कार्य के प्रति संवेदनशील बने रहेंगे और सुपौल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प में साथ देंगे। उन्होंने कहा सुपौल को आने वाले समय में और भी स्वच्छ ओर सुंदर बनाया जाएगा। हाल में दिल्ली में पुरस्कार लेने के बाद लगे प्रदर्शनी का अवलोकन करने पर पता चला कि स्वच्छता को लेकर विज्ञान बहुत विकास कर चुका है। आने वाले समय में शहर के विभिन्न हिस्सों में ई टॉयलेट लगाया जाएगा, जो काफी कम जगह में लोगों को सुविधा प्रदान करेगा। इस दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा स्वरूप ने कहा कि नगर परिषद का मकसद है कि अगले वर्ष होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में सुपौल नगर परिषद को स्टार थ्री ग्रेड में शामिल करना। इस मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य गगन ठाकुर, मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद कामेश्वर पासवान, राजा हसन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शंकर मंडल, मो शाहिद हुसैन, जावेद अख्तर, इरशाद आलम, शिवजी कामत, मिथिलेश मंडल, हरि सिंह, तबरेज आलम, विजय राम, शिवराम यादव आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं