सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड अंतर्गत बिहार गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विज्ञान विषय को रोचक बनाने को लेकर प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण व्यवस्था को विकसित बनाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक प्रमोद रंजन और राजन कुमार द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से विज्ञान शिक्षकों को रोचक ढंग से पढ़ाने को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बीआरपी सुरेंद्र प्रसाद यादव, दिलीप कुमार परियार, प्रधानाध्यापक विनायक प्रसाद यादव, सूर्य नारायण यादव, डॉ उपेंद्र कुमार, कृष्ण भूषण मंडल, मो। शफीउर रहमान, मोहन पाठक, कपिल कुमार मेहता, ब्रह्मानंद मंडल, अर्जुन कुमार मांझी, रविंद्र राम, बसंत कुमार, विकास कुमार, उमाकांत गामी, सत्य प्रकाश कुमार, सुनील कुमार सुमन सहित दर्जनों प्रधानाध्यापक और विज्ञान के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
सरायगढ़ भपटियाही : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विज्ञान शिक्षकों को रोचक ढंग से पढ़ाने की दी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं