Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अक्षत कलश का कराया गया भ्रमण

सुपौल। आगामी 22 जनवरी क़ो श्रीराम नगरी अयोध्या में श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। जिसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुसांगिक इकाई द्वारा इस दिनों लगातार लोगों के बीच अयोध्या आने क़ो लेकर निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार क़ो बसंतपुर प्रखंड के संस्कृत निर्मली पंचायत से अक्षत कलश का भ्रमण की शुरुआत की गई। यह अक्षत कलश यात्रा संस्कृत निर्मली से निकलकर विशनपुर शिवराम, सीतापुर, बसंतपुर, नगर पंचायत वीरपुर, भीमनगर होते हुए विभिन्न पंचायतों क़ो होते हुए रतनपुर में इसका समापन हुआ। जहां सैकड़ों की संख्या में रामभक्त जय श्री राम के नारे लगाते रहे। जानकारी देते हुए प्रखंड मण्डल अध्यक्ष भाजपा आशीष कुमार देव ने बताया कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में अक्षत कलश यात्रा क़ो लेकर कार्यकर्ताओ ने भ्रमण किया है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला विराजमान होंगे। इसलिए 22 जनवरी क़ो सभी मठ मंदिरो व अपने घरों में में पूजा अर्चना के साथ ही दीपोत्सव करने का आह्वान किया है। कार्यक्रम क़ो लेकर यह भी बताया कि अयोध्या से भेजे गए अक्षत का वितरण घर घर किया जा रहा है। अभी क़ो अयोध्या आने का आमंत्रण भी दिया जा रहा है। हिन्दू धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि 22 जनवरी क़ो काफ़ी हर्षोल्लास का दिन है। इसलिए इस दिन होली और दिवाली साथ साथ मनाएंगे। कार्यक्रम में बसंतपुर खंड प्रमुख जगन्नाथ कुमार, बजरंग दल के मुकेश यादव, गुड्डू मण्डल, राकेश झा, चन्दन देव, सुरेन्द्र मेहता, अभय जैन, संजय मांझी, संजीत सिन्हा, अजय सिंह, नितेश जय, सागर सत्य, प्रतीक कुमार सिन्हा, श्यामसुंदर साह, दिनेश मेहता, रोशन पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। 





कोई टिप्पणी नहीं