सुपौल। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। जिसको लेकर लोगों में उत्साह का माहौल व्याप्त है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत पिपराहीनाग गांव में राम-जानकी, बजरंगबली एवं शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है। जानकारी देते हुए महेंद्र मेहता ने बताया कि वे लोग कई वर्षों से इंतजार में थे कि जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनेगा तो उसी समय हमलोग भी अपने मंदिर का निर्माण करेंगे और मूर्ति की स्थापना करेंगे। कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब यह शुभ दिन आया है कि अब कुछ ही दिनों में अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और उसी दिन अयोध्या के तर्ज पर पिपराहीनाग गांव वार्ड नंबर 04 में भी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, शिव-पार्वती, गणेश-कार्तिक सहित कुल 11 मूर्तियों की स्थापना कि जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व 21 जनवरी को भव्य कलश शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
वहीं हिंदू धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि जिस समय अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, ठीक उसी समय परमानंदपुर के पिपराहीनाग गांव में भी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार मेहता, भिखारी मेहता, रामानंद मेहता, जीत नारायण मेहता, लड्डू मेहता, हरे कृष्णा मेहता, अमरेंद्र मेहता, उमेश परसेला, योगेंद्र परसेला, डमी परसेला, लक्ष्मी नारायण मेहता, रामानंद कुमार रामू, चंदन कुमार मेहता, पंकज कुमार मेहता, सदानंद मेहता, नागेश्वर मेहता, रामेश्वर मेहता, राम नारायण मेहता, जय नारायण मेहता, मुन्ना मेहता, योगेंद्र मेहता, रामचन्द्र मेहता आदि लोग उपस्थित थे।
वहीं हिंदू धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि जिस समय अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, ठीक उसी समय परमानंदपुर के पिपराहीनाग गांव में भी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार मेहता, भिखारी मेहता, रामानंद मेहता, जीत नारायण मेहता, लड्डू मेहता, हरे कृष्णा मेहता, अमरेंद्र मेहता, उमेश परसेला, योगेंद्र परसेला, डमी परसेला, लक्ष्मी नारायण मेहता, रामानंद कुमार रामू, चंदन कुमार मेहता, पंकज कुमार मेहता, सदानंद मेहता, नागेश्वर मेहता, रामेश्वर मेहता, राम नारायण मेहता, जय नारायण मेहता, मुन्ना मेहता, योगेंद्र मेहता, रामचन्द्र मेहता आदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं