सुपौल। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता रंजीत रंजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को छातापुर पहुंची। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रहे स्व शिशुपाल सिंह बच्छावत के मुख्यालय स्थित आवास पर पहुंची सांसद ने स्व श्री बच्छावत के भाई श्रीपाल सिंह बच्छावत उर्फ मुन्ना बाबू तथा पुत्र शशांक छोटू सहित परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त किया। कहा कि शिशुपाल बाबू मजबूत कांग्रेसी ही नहीं सर्वमान्य व्यक्ति थे। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। श्रीमति रंजन ने राजनैतिक परिपेक्ष्य में लोगों से कई विषयों पर चर्चा की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी बातों को रखा। कहा कि बिहार से ज्यादा से ज्यादा सांसद दिल्ली पहुंचे। ताकि इंडिया गठबंधन को मजबूती मिल सके। गठबंधन के तहत पहले यह तय हो कि किस दल को कीतनी सीटें मिलेगी। सभी घटक दलों का यह प्रयास है कि जिस लोकसभा क्षेत्र में जहां जिसका धरा मजबूत है, उस दल से अच्छे उम्मीदवार को खड़ा किया जाय। कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टों में जन अपेक्षाओं से जुड़े सभी मुद्दे हैं और उस मुताबिक कांग्रेस शासित राज्य में आमलोगों को इसका लाभ मिल भी रहा है।
छातापुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत छातापुर पहुंची राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं