सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शनिवार को पुलिस ने स्क्वार्ड डॉग के सहयोग से छापेमारी कर 31।6 लीटर देशी शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित इस्लामपुर गांव में छापेमारी के दौरान राजेन्द्र पासवान के पास से 01।6 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे मद्यनिषेध के तहत न्यायिक हिरासत भेजा गया। वहीं स्क्वार्ड डॉग के मदद से टेकुना पंचायत के इमामपट्टी गांव स्थित आदिवासी टोला के पीछे जंगल के झाड़ में किसी अज्ञात तस्कर के द्वारा छुपाकर रखे 30 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया। अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
प्रतापगंज : डॉग स्क्वार्ड की मदद से जंगल में छिपा कर रखे गये 30 लीटर देशी शराब बरामद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं