सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत बतरान चकला गांव के समीप एनएच 57 पर शुक्रवार की देर संध्या एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद सड़क से गुजर रहे एनएचएआई के कर्मियों ने जख्मी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी के गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान ही सदर अस्पताल सुपौल में उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि सिमराही वार्ड नंबर 05 निवासी तारानंद शर्मा अपने साइकिल से प्रतापगंज की ओर से सिमराही अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान प्रतापगंज की ओर से ही आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने तारानंद शर्मा के साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके बाद वो जख्मी होकर वहीं सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद एनएचएआई के कुछ कर्मी उसी रास्ते आ रहे तेज़ जिन्होंने जख्मी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। लेकिन शुक्रवार की देर रात्रि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद मृतक तारानंद शर्मा के घर मातमी सन्नाटा पसर गया। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। जानकारी अनुसार मृतक तारानंद शर्मा को 03 पुत्र व एक पुत्री है. जिसमें 22 वर्षीय प्रथम पुत्र गोपाल शर्मा, 16 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी, 14 वर्षीय सनोज कुमार तथा 12 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार शामिल है। इसके अलावा मृतक की पत्नी तरिया देवी का भी रो-रोकर काफी बुरा हाल था। मामले को लेकर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रक को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है। आगे की प्रक्रिया की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं