Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नगर परिषद सुपौल को स्वच्छता के लिए अवार्ड मिलने पर वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी को किया सम्मानित

सुपौल। नगर परिषद सुपौल के सभागार में शनिवार को वार्ड पार्षदों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव व ईओ कृष्ण स्वरूप को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। मालूम हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए नगर परिषद सुपौल को कचरामुक्त शहर चयनित किये जाने पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव एवं कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया था। मुख्य पार्षद श्री राघव ने कहा कि यह सम्मान सभी वार्ड पार्षदों पर शहर के नागरिकों के सार्थक पहल का सम्मान है। अगर इसी तरह सबों का सहयोग मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब सुपौल संपूर्ण देश में नंबर वन का पुरस्कार प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि सुंदर व स्वच्छ शहर की कल्पना साकार करने के लिए सबों को मिलकर कार्य करना होगा। 


इस मौके पर स्वच्छता प्रभारी शालू सिंह, सिटी मैनेजर, नज मुजफ्फर, वार्ड पार्षद बीबी गुलशन आरा, शिवराम यादव, मनीष कुमार सिंह, राज किशोर कामत, सुनील सिंह, गगन ठाकुर,विवेक कुमार, राजेश ठाकुर, राजा हुसैन, अमित कुमार झा, सदाकत हुसैन, शंकर मंडल, बबलू कामत, लोलप ठाकुर, हरि सिंह, रौशन सिंह नन्हे, शिवजी कामत आदि मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं