सुपौल। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मरौना दक्षिण के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। दिये ज्ञापन में बताया कि मरौना प्रखंड के घोघरिया पंचायत के खुखनाहा गांव में पांच हजार की आबादी के बाद भी बिजली, सड़क व अस्पताल का घोर अभाव है। कहा कि बिहार सरकार की उदासीनता के कारण तटबंध के भीतर रहने वाले लोग अभी तक इस लाभ से वंचित हैं। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को अपने स्तर से देख कर इस ओर कार्यवाही की मांग की। आवेदन देने वालों में भाजपा विधानसभा विस्तारक मिथिलेश यादव, विमलेंदु, राहुल झा, जयंत मिश्रा, संतोष शर्मा शामिल थे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, रामकुमार राय, पिंटू मंडल, दिलीप सिंह, महेश देव भी उपस्थित थे।
तटबंध के भीतर रहने वाले लोग अभी तक कई सुविधा से वंचित, मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं