Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : 15 सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा ने निकाली रैली, नुक्कड़ सभा के बाद बीडीओ को सौंपा मांग पत्र

सुपौल। भाकपा अंचल परिषद छातापुर ने मंगलवार को 15 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यालय बाजार में रैली निकालकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच नुक्कड़ सभा किया। जिसकी अध्यक्षता अंचल परिषद के सचिव रघुनंदन पासवान ने की। कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा व बैनर लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रैली मुख्य बाजार से होकर एसएच 91 के रास्ते प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंची, जहां नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। इसके बाद सचिव श्री पासवान के नेतृत्व में पार्टी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ वेश्म में जाकर 15 सूत्री मांगपत्र समर्पित किया। श्री पासवान ने बताया कि केंद्र सरकार देश की आमलोगों के साथ की गई वादाखिलाफी, कमरतोड़ महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है और भ्रष्टाचार व अपराध का बोलबाला है। जिसका खामियाजा आम जनता खासकर गरीब, मजदूर व मध्यम वर्ग के परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।
15 सूत्री मांग पत्र में केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण देश में कमरतोड़ महंगाई व बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आपराधिक घटनाओं पर रोक, भूमि सुधार कानून के अंतर्गत बिहार सरकार से बंदोबस्ती सीलिंग भूदान से प्राप्त जमीन पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलवाने, प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वच्छता कर्मियों की नियुक्ति में हुई रिश्वतखोरी एवं स्वच्छता कर्मियों द्वारा बगैर कार्य किए हुए उठाए गए मानदेय राशि की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने, राशनकार्ड बनवाने में संबंधित कर्मचारियों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से रिश्वतखोरी पर रोक लगाने, प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना में नीचे से ऊपर तक हो रही रिश्वतखोरी पर अविलंब रोक लगाने तथा सरकारी योजना के राशि की हो रही लूट की जांच कर सम्बन्धितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने, पीएम आवास योजना राशि भुगतान में बरती जा रही अनियमितता पर रोक लगाने आदि मांगें शामिल हैं। कार्यक्रम में जगदेव यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
एसएच-91 पर रैली में शामिल भाकपा कार्यकर्ता।

कोई टिप्पणी नहीं