सुपौल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रथ जिला मुख्यालय स्थित पटेल चौक पहुंचा। जहां एलईडी एवं स्टॉल के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। स्टॉल के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्जवलाा योजना, आयुष्मान कार्ड, जनधन योजना आदि का निबंधन कराया गया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मोदी सरकारी की गारंटी हर घर पहुंचेगा नल का जल, हर गरीब का मुफ्त इलाज के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, अशोक सम्राट, नलिन जायसवाल, सरोज झा, रंजू झा, महेश देव, राहुल झा, लक्ष्मी देवी, रविशंकर झा, गीता देवी, सियावर बढ़ई, दीपक आदि मौजूद थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँचा पटेल चौक, केंद्रीय योजनाओें की दी गयी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं